NO 1 BUSINESS IDEAS , Small Business Ideas Anima-tion 5
कामSmall Business Ideas: प्रति घंटे 5 हजार रुपये कमाना है छोटी सी बात, बस YouTube से सीखें ये काम
लोग अच्छा पैसा कमाने के लिए अच्छा बिजनेस या अच्छी नौकरी करना चाहते हैं। इसके लिए सालों तक बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों से नये-नये कोर्स संचालित किये जाते हैं। अच्छी नौकरी पाने के लिए वे नए-नए हुनर सीखते रहते हैं। इन सबके लिए लाखों रुपये भी खर्च होते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे हुनर के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसे अगर आपने ठीक से सीख लिया तो नौकरी ढूंढना बंद कर देंगे। यूट्यूब से फ्री में इसे सीखकर आप घर बैठे 1 घंटे में 5,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
आप यूट्यूब की मदद से कैरिकेचर आर्टिस्ट का काम सीख सकते हैं। आपको बता दें कि कैरिकेचर कलाकार वे कलाकार होते हैं जो लोगों या वस्तुओं की विशेषताओं को हास्य चित्रों के माध्यम से दर्शाते हैं। इसके अलावा वह कैरिकेचर आर्टिस्ट कार्टून स्ट्रिप्स और वेब कॉमिक्स में भी काफी योगदान देते हैं। ये कलाकार अपनी कला को रोचक बनाने के लिए रंग, संरचना, छायांकन और व्यंग्य तत्वों का अच्छा उपयोग करते हैं। कैरिकेचर कलाकार पेंटिंग में रंगों की सटीकता और उपयोग को समझने में बहुत माहिर होते हैं।
कैरिकेचर कलाकारों की मांग हमारे देश से ज्यादा विदेशों में है। इस कला को सीखने के लिए ज्यादा समय खर्च करने की जरूरत नहीं है, इसे सिर्फ 7 दिनों में सीखा जा सकता है। यूट्यूब पर कुछ बहुत अच्छे चैनल हैं जो कैरिकेचर का काम बहुत अच्छे तरीके से सिखाते हैं। इसे सीखने में सबसे अहम भूमिका आपकी रुचि की होती है। अगर आप इस कला के शौकीन हैं तो आप इसे बहुत जल्दी सीख सकते हैं। इसे सीखने के बाद 2-3 महीने तक इसका अभ्यास करना आपके लिए बहुत जरूरी है ताकि आपके हाथ इसमें ठीक से जम जाएं।
कुछ समय के लिए लोगों को मुफ्त कैरिकेचर सेवा प्रदान करें और यदि संभव हो तो एक कैरिकेचर बनाएं और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रोजाना शेयर करें, इससे आपको अभ्यास करने में मदद मिलेगी और लोग आपका काम भी देखेंगे। जिससे लोग आपके द्वारा बनाए गए कैरिकेचर पर अपनी राय भी देंगे, जिससे आपकी कला और भी निखर सकती है। अगर संभव हो तो आपको किसी बड़े कैरिकेचर आर्टिस्ट के साथ काम शुरू करना चाहिए। यहां आपको ज्यादा पैसे तो नहीं मिलेंगे लेकिन करने के लिए बहुत सारा काम मिलेगा।
तुम्हें काम कैसे मिलता है
अब सब कुछ अच्छे से सीखने के बाद आपने जो भी काम किया है उसका एक पोर्टफोलियो बनाएं। अब अपनी प्रोफ़ाइल बनाएं और अपने पोर्टफोलियो को सभी फ्रीलांसरों की सेवा वेबसाइटों, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम और अन्य ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर अपलोड करें। अमेरिका और ब्रिटेन में कैरिकेचर कलाकार एक घंटे के काम के लिए कम से कम 130 डॉलर यानी लगभग 10,000 रुपये लेते हैं। लेकिन अगर आप इसका आधा चार्ज लेते हैं और शुरुआत में आपको एक दिन में एक काम मिलता है तो आप 5000 रुपये कमा स
ALSO READ
Small Business Ideas: ₹90 महीने की कमाई, कोई प्रोडक्ट भी सेल नहीं करना
कोई भी बिज़नेस शुरू करना हो तो उसमे एक सबसे जरुरी बात हमेशा याद रहे की आपकी आपकी कम्युनिकेशन स्किल बिज़नेस को एक अलग लेवल पर ले जा सकती है। कम्युनिकेशन स्किल का बिज़नेस में बहुत बड़ा योगदान होता है, बिज़नेस में सफलता पाने के लिए यह बहुत बड़ा शास्त्र है। कम्युनिकेशन स्किल की मदद से आप स्माल बिज़नेस भी शुरू करते है तो उसमे आप बहुत अच्छा प्रॉफिट निकाल सकते है। आज हम आपको एक ऐसे Small business idea की जानकारी दे रहे है जिसमे आपकी कम्युनिकेशन स्किल से आप बहुत ही अच्छा पैसे सालो तक कमा सकते है। इसमें बस आपको एक बार मेहनत करना है।
हिंदी भाषा में एक स्माल आईडिया की जानकारी हम आपको यहाँ दे रहे है। यह बिज़नेस शुरू करने के लिए ना तो आपको कोई सामान बेचना है और ना ही कही दुकान खोलना है। हम CONFERENCE ROOM RENTALS बिज़नेस आईडिया का बारे में आपको बता रहे है। यह बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको अपने शहर में किराये पर एक हॉल लेना होगा। आप एक ऐसे 1BHK किराये पर ले सकते है जिसमे बढ़िया सा बड़ा हॉल हो। हाल किराये पर लेने के बाद इसमें आपको कॉन्फ्रेंस रूम का पूरा सेटअप करना होगा।
भारत में कुछ सालो से बहुत ज्यादा कॉन्फ्रेंस होने लगी है। बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों के पास तो खुद के कॉन्फ्रेंस हॉल होते हैं, लेकिन जो छोटी छोटी कंपनिया और समूह होते है उनके पास कॉन्फ्रेंस हॉल की व्यवस्था नहीं होती है। बड़ी कंपनियों को भी दूसरे शहर में हाल किराये पर लेना पड़ता है। छोटी कंपनिया भी जब कोई कॉन्फ्रेंस करनी होती है तो उन्हें कोई रेस्टोरेंट या किसी सोसाइटी में हॉल के लिए काम चलना पड़ता है। अगर आप इन छोटी कंपनियों की बड़ी बड़ी कंपनियों जैसा ही कॉन्फ्रेंस हॉल उपलब्ध करा सकते है तो आप इससे नियमित इनकम कर सकते है, क्युकी कॉन्फ्रेंस के लिए सभी लोग चाहते है की उन्हें सभी सुविधाओं वाला हाल मिल जाए।